Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya Biography in Hindi Hardik Pandya Biography in Hindi आज हम क्रिकेट के ऐसे खिलाडी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कि इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पंड्या की. हार्दिक पंड्या ने बहुत जल्द ही इस खेल में बड़ा नाम कमा लिया हैं. हार्दिक पंड्या एक हरफनमौला क्रिकेट खिलाडी हैं. जो अपने कमाल की बेटिंग और गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. आज हम आपको हार्दिक पंड्या के बारें में जन्म से लेकर अब तक के करियर में सब कुछ विस्तार में बताएँगे. तो चलिए शुरू करते हैं. हार्दिक पंड्या का जन्म और आयु ( Hardik Pandya Born, Family and Age ) हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के चोर्यासी (सूरत) में हुआ था. 2018 तक उनकी आयु 24 वर्ष है. उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पंड्या हैं. हार्दिक पंड्या के पिता सूरत में एक छोटे कार वित्त व्यवसाय चलाते थे जो कि उन्होंने बंद कर दिया. बाद में वह परिवार को लेकर वड़ोदरा आ गए. उनके परिवार में उनके अलावा उनके बड़े भाई कुनाल पंड्या शामिल हैं जो उन्ही की